जय प्रभु घोटाला स्वामी जय श्री घोटाला।
जब भी मौका पाया जब भी अवसर आया तुमको कर डाला, प्रभु जय श्री घोटाला।
जो कोई करता तुमको मनवांछित धन पाता,
भारत में नहीं अंटता, खुलवाता स्विस खाता
बोलो जय भारत माता।
इच्छा मेरी बहुत करूँ प्रभु मैं भी एक घोटाला,
अवसर मिलता नहीं फोड़ मैंने तो सर डाला, जय श्री घोटाला।
राजा और कबाड़ी सबको तुमने अवसर दे डाला,
फिर क्यों मैं हूँ वंचित जब व्यापम घोटाला, प्रभु जय श्री घोटाला।
देहु निरंतर अवसर मोको अब तक जो टाला
तुमको देहुँ कमीशन, प्रभु को देहुँ कमीशन, टापे CBI वाला, बोलो जय श्री घोटाला।
No comments:
Post a Comment