Thursday, October 22, 2015

अथ श्री भारतीय कंपनी अधिनियमः

लक्ष्मी प्राप्ति हेतु लक्ष्मी पुराण के साथ भारतीय कम्पनी अधिनियम का पाठ और समुचित ज्ञान परम आवश्यक है। अतः सरकार से अनुरोध है कि कम्पनी अधिनियम का श्लोकबद्ध संस्कृत अनुवाद उपलब्ध करवाएँ जिसका सस्वर पाठ लक्ष्मी पूजा में किया जा सके।

अधिनियम के पाठ के पहले मंगलप्रार्थना इस प्रकार की जानी चाहिए - 

मंगलम श्री नरेन्द्रमोदी मंगलम श्री भागवतः|
मंगलम श्री अमितशाहम मंगलायरुण जेटली।|

सरकार परिवर्तन पर मंगल पाठ भिन्न होगा। ऐसी परिस्थिति में नए मंत्र का प्रकाशन इसी पृष्ठ पर किया जायेगा।


विशेष: धारा 25 का पाठ अलग से कम से कम 108 बार करने से विशेष फल प्राप्त होता है.

Tuesday, October 20, 2015

विजयादशमी पर विजय हो।

इस विजयदशमी पर इनकी विजय हेतु शुभकामनाएँ -

राजनीति पर जनमानस की
महँगाई पर ईमानदारी की कमाई की
भ्रष्टाचार पर लोकपाल की
धर्माचार्यों पर धर्मानुयाइयों के विवेक की
बाहुबल पर बुद्धिबल की
चमचों पर परिश्रमी कर्मियों की
विविध बहुसंख्यक टैक्सों पर बैंकिंग ट्रैंज़ैक्शन टैक्स की
आतंकियों पर शेष मानवजाति की
कर्मकांड पर अध्यात्म की
काले धन पर जनाक्रोश की
मदहोशी पर होश की
हताशा पर जोश की
कुनीति पर रोष की
और घोटालों पर विजिलैन्स की।

दाल पर मुहावरे और कहावतें और गीत

यह मेरे फेसबुक मित्रों के और थोड़े से मेरे प्रयास से निकले अनमोल वचन:


  • तू दाल-दाल मैं भात-भात.
  • दाल खाए सैंयाँ हमारो.
  • तुअर दान महाकल्यान.
  • दाल-ए-ग़म की कसम
  • जान चीज़ है क्या आप मेरी दाल लीजिये, बस एक बार पोस्ट मेरी लाइक कीजिये.
  • दाल का मलाल
  • गरीबी में दाल पतली
  • दिल दिया दाल लिया
  • तुअर दिया जाय या फिर सूअर दिया जाय, बोल ......
  • दाल ही तो है न पोर्क या बीफ, दाम न ऊपर जाए क्यों, .......
  • क़र्ज़ की लाते थे दाल और यह समझते थे कि हाँ ..........



तुअर दाल

आज जैसे दाल दिवस था.  फेसबुक पर आज के मेरी पोस्ट्स का संकलन प्रस्तुत है:

मन अपना भरता नहीं खा कर पूड़ी खीर,
दाल पिए धन न घटे जो सहाय रघुबीर.

दाल पतली सनम और तनहा हैं हम,
फिर भी आ जाओ तुम पानी डालेंगे हम।

अच्छे दिन आने वाले हैं, हम दाल तुअर की खाने वाले हैं।

यह सूअर की तर्ज़ पर दाल का नाम रखना एक साजिश है। याद रहे दाल पर मुसलमानों का बराबर का हक़ है।

काला धन बाहर लाने के लिए ही तुअर दाल के दाम बढ़ाये गए हैं। धैर्य बनाये रखें।

दाल खरीदने वालों पर आयकर वालों की कड़ी नज़र.  खरीदने के लिए PAN कार्ड आवश्यक.  आधार नंबर भी बताने पर रु.1/= प्रति किलो की छूट.

और यह व्हाट्सएप्प से -

तू अपने ग़रीब होने का दावा
न कर, ऐ दोस्त,
हमने देखा है तुझे बाज़ार में
तुअर खरीदते हुए।

Wednesday, October 7, 2015

दो आरजू में कट गए, दो इंतज़ार में

उम्र-ए-दराज़ मांग कर लाये थे चार दिन,
दो विदेश यात्रा में गए, दो चुनावी प्रचार में!
महँगी हुई है दाल पर महंगाई है बहुत कम,
सो ब्याज कम किये हैं हमारी सरकार ने.

स्वच्छता अभियान

कबिरा खड़ा बाजार में झाड़ू ले कर हाथ,
जो चाहो तुम स्वच्छता चलो नमो के साथ।
कूड़े के अम्बार में माचिस दिया लगाय,
निस्तारण का दूसरा कोई नहीं उपाय।
घास फूस पत्ती जले, जलता थर्मोकोल,
मुंसीपाल्टी चुप खड़ी, भाई कुछ तो बोल।