Thursday, October 22, 2015

अथ श्री भारतीय कंपनी अधिनियमः

लक्ष्मी प्राप्ति हेतु लक्ष्मी पुराण के साथ भारतीय कम्पनी अधिनियम का पाठ और समुचित ज्ञान परम आवश्यक है। अतः सरकार से अनुरोध है कि कम्पनी अधिनियम का श्लोकबद्ध संस्कृत अनुवाद उपलब्ध करवाएँ जिसका सस्वर पाठ लक्ष्मी पूजा में किया जा सके।

अधिनियम के पाठ के पहले मंगलप्रार्थना इस प्रकार की जानी चाहिए - 

मंगलम श्री नरेन्द्रमोदी मंगलम श्री भागवतः|
मंगलम श्री अमितशाहम मंगलायरुण जेटली।|

सरकार परिवर्तन पर मंगल पाठ भिन्न होगा। ऐसी परिस्थिति में नए मंत्र का प्रकाशन इसी पृष्ठ पर किया जायेगा।


विशेष: धारा 25 का पाठ अलग से कम से कम 108 बार करने से विशेष फल प्राप्त होता है.

No comments:

Post a Comment